दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में 37 एकड़ में फैला हुआ एवं सुरभि शोध संस्थान द्वारा संचालित 8500 गायों की सेवा में समर्पित सबसे विशाल गऊशाला
गऊ मता के लिए लगभग 65 हज़ार क्विंटल भूषा भंडारण की क्षमता
गऊमता को दान स्वरूप भेंट करने वाले गौभक्तों के लिए हरा चारे और गुड, सवामनी, अंकुरित अनाज, राम रोटी, गोपाल लडडू आदि गऊ माता को खिलाने की समुचित व्यवस्था
मांगलिक अवसरों पर गऊमता को विशेष गोग्रास गऊ सेवको के लिए भंडारे की व्यवस्था
गऊदान व गऊ पूजन के लिए पूजन सामग्री एवं पंडित जी की व्यवस्था
गऊ माता की सेवा के लिए हर समय 225 अनुभवी गौ सेवक नियमित कार्यरत
तुलादान की विशेष व्यवस्था
गऊवंश के पीने के लिये स्व्च्छ पानी के 2 वृहद तालाब
गऊ माता की चिकित्सा के लिए सम्पूर्ण आधुनिकतम संसाधनों एवं सुविधाओं से युक्त विशाल गऊ-चिकित्सालय ।
4 डॉक्टर, 10 कम्पाउण्डर, 10 सुपरवाईजर, एवं 225 अनुभवी गऊ सेवकों की समर्पित टीम
800 क्विंटल से अधिक हरा चारा नित्य काटकर , गौमाता और गौबंश को खिलाने की व्यवस्था ।
55 साईकिल रिक्शों द्वारा घर-घर से गऊ ग्रास लाने की व्यवस्था
124 शैडों में गौवंश के रख-रखाव , खान-पान एवं साफ-सफाई के कायों हेतु 6 ट्रैक्टर, 70 बैल गाड़ियाँ, 5 साईकिल रिक्शा एवं 1 जे सी वी का उपयोग
गऊ चिकित्सा सेवा योजना से 1500 सदस्यों द्वारा 500 रूपये मासिक सहयोग
घायल, बीमार एवं दुर्घटनाग्रस्त गौवंश को सड़कों से लाने के लिए लिफ्ट युक्त एम्बुलेंस सेवा ।
गौ सेवकों हेतु निःशुल्क नियमित भोजनालय एवं आवास व्यवस्था ।
गऊ सेवकों के बच्चों हेतु गौशाला परिसर में विद्यालय का संचालन
सौर उर्जा द्वारा गौशाला की विद्युत आपूर्ति
समस्त गौवंश का सम्पूर्ण रिकॉर्ड ऑनलाईन उपलब्ध ।
कमजोर एवं बीमार गऊवंश हेतु प्रोटीन युक्त अंकुरित हरा चारा हाइड्रोपोनिक द्वारा 1000 किलो प्रतिदिन उत्पादन